UGC Degree : एक हफ्ते में यूजीसी की डिग्री, अप्लाई करने के बाद छात्रों को जल्द मिलेगी उपाधि

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

अब छात्रों की डिग्रियां और सर्टिफिकेट ज्यादा समय के लिए नहीं रुकेगी। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। समय पर डिग्री न मिलने से परेशान छात्र अब सीधे यूजीसी में शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। यूजीसी ने कहा है कि कोई भी विश्वविद्यालय बार-बार छात्रों के साथ अगर इस तरह का व्यवहार करते हैं, तो ऐसे में बजट में कटौती भी की जा सकती है। वहीं नियमों के तहत यूजीसी अब कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही कार्रवाई भी अमल में ला सकती है। प्रदेश विवि में भी छात्रों को समय पर डिग्रियां व अन्य सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे हैं। यहां अलग-अलग कोर्सेज करने वाले छात्रों ने अप्लाई किया है, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए स्टाफ न होने का कारण बताया जा रहा है।

विश्वविद्यालय ने भी ब्रांचों को निर्देश दे दिए हैं कि अप्लाई करने के एक सप्ताह के अंदर छात्रों को डिग्रियां व डिप्लोमा दिया जाए। वहीं एचपीयू ने यूजीसी की वेबसाइट पर नजर रखने के लिए अलग से कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय रहते यूजीसी के आदेशों का पालन करवाए। यूजीसी के सचिव ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा है कि यूजीसी को विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा दिए गए डिग्रियों और सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के सत्यापन को लेकर बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिग्रियों एवं सर्टिफिकेट्स की वेरिफिकेशन का काम संबंधित विश्वविद्यालयों को करना होता है।