अफगानिस्तान शान से सुपर-4 में, एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर दो जीत के साथ ग्रुप-ए में टॉपर

एजेंसियां — दुबई

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। मोसद्दक हुसैन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली थी। जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की एशिया कप में लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को हराया था। बांग्लादेश पर जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 13 रनों के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) के विकेट गंवा दिए थे।

स्पिनर मुजीब ने नईम को बोल्ड करने के बाद अनामुल को रुक्चङ्ख आउट किया। फिर कप्तान शाकिब अल हसन (11) ने नवीन उल हक पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन मुजीब ने अगले ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन ही बना सकी। मोसादेक ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। एशिया कप 2022 के पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 105 रन ही बना सकी। जिसे अफगानिस्तान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया था। अफगानिस्तान ने पहली बार टी-20 में श्रीलंका को हराया था।