प्रधानमंत्री सम्मान निधि चाहिए, तो केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूरा करें। देखें क्या कह रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी…

जवाली। उपमंडल जवाली के अंतर्गत प्रधानमंत्री सम्मान निधि की केवाईसी के लिए एसडीएम, तहसीलदार, कानूगो पटवारी लोगों को कभी दूरसंचार के माध्यम से तो कभी घर-द्वार जाकर केवाईसी करवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि केवाईसी पूरी न होने के कारण प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त रुक गई है। हम कई दिनों से बार-बार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि कृपया अपनी केवाईसी करवाएं परंतु अभी भी 20 से 30 प्रतिशत लोगों ने अपनी केवाईसी नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि केवाईसी करवाने के लिए लोकमित्र केंद्र में जाएं और अपनी केवाईसी करवाएं, ताकि आपकी रुकी हुई किस्त आपके खाते में आ सके।