बच्चों की सुधारी लिखाई, स्वयं तैयार किया कंटेट

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। इसमें शिमला, मंडी और चंबा जिला के शिक्षक शामिल है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अमित कुमार और वीरेंद्र कुमार ने शिमला में पुरस्कार के लिए सरकार का आभार जताया और नई शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण करार बताया। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित धरोगड़ा स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय मे बच्चों की हैंड राइटिंग बहुत खराब है, जिसे सुधारने के लिए वह काम कर रहे हैं और 90 हजार बच्चों की लिखाई भी सुधार चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ठियोग नवोदय विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने स्कूल में ब्लेंडिंग लर्निंग जिसमें बच्चे खुद क्लास में पढ़ाते हैं और कंटेंट तैयार करते हैं ऐसी पहल शुरू की है जिससे बच्चों की पढ़ाई में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस पुस्तक में स्कूली बच्चों की सत्यघटनाओं पर आधारित 15 कहानियां हैं।