आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट मिले

विभिन्न राज्य सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दे रहे हैं, क्योंकि पिछले दो वर्षों के कोरोना काल के दौरान वे परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इसी तरह हिमाचल सरकार को भी आयु सीमा में छूट देनी चाहिए क्योंकि कोरोना काल के दौरान एक तरह से सब कुछ ठप पड़ गया था तथा इस दौरान हजारों की संख्या में युवा ओवरएज हो गए। उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करना बहुत जरूरी है। हिमाचल में एचएएस, अलाइड तथा कई अन्य परीक्षाएं होती हैं। युवाओं को सरकारी रोजगार की आस लंबे समय से रहती है। इसलिए उन्हें हुए नुकसान की पूर्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट की घोषणा करनी चाहिए। यह छूट कम से कम दो साल जरूर होनी चाहिए।

-अरुण कुमार, जोगिंद्रनगर, मंडी