युवाओं का सेहत के प्रति सचेत होना जरूरी

निजी संवाददाता — होशियारपुर

भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा श्री औघड़ फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं का सेहत के प्रति सचेत होना आवश्यक है, यदि युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो वे देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। उपरोक्त विचार खन्ना ने ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में छात्राओं के स्वास्थ्य और हाईजीन संबंधी काउंसिलिंग हेतु आयोजित समारोह का कर्मजीत कौर से फीडबैक लेते हुए व्यक्त किए। कर्मजीत कौर ने खन्ना को बताया कि रयात बाहरा कालेज से आए मैडीकल अफसर एवं डैंटल सर्जन डा. सुखमीत बेदी ने छात्राओं के स्वास्थ्य और हाईजीन संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डाक्टर द्वारा छात्राओं को महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं तथा उनके निवारण के बारे में भी बताया। डा. बेदी ने छात्राओं को संतुलित आहार के बारे में बताते हुए पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी। इस कार्यक्रम में समूह कालेज स्टाफ सहित करीब 60 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर रजनी, रीना, अनुराधा, क्षमा, संदीप, संदीप कौर सहित छात्राएं भी मौजूद थीं।