जेई सिविल बनने के लिए उमड़े नौजवान, कर्मचारी चयन आयोग ने 11 पोस्ट भरने को लिया रिटन टेस्ट

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर इंजीनियर सीविल (पोस्ट कोड 970) की लिखित परीक्षा शनिवार को प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों में सुबह के सत्र में आयोजित की गई। 11 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर के 5688 अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे।

यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जेई सीविल की लिखित परीक्षा में 75 फीसदी युवाओं ने भाग लिया है। जबकि 25 फीसदी युवा परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र में परीक्षा को लेकर 480 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 358 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 122 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।