पीएफआई के खूनी इरादों का पर्दाफाश, हिंसा के लिए खड़ी की थी अलग सेना

 हिट स्क्वाड रखा था नाम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद से इस संगठन से जुड़े कई चौंकाने वाला खुलासे हो चुके हैं। अब इस कट्टरपंथी संगठन के खूनी इरादे का चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पीएफआई ने हिंसा फैलाने के लिए एक अलग टीम तैयार कर रखी थी। संगठन ने इसे हिट स्क्वाड नाम दे रखा था। पीएफआई की विचारधारा और उसका विरोध करने वालों के खिलाफ हिट स्क्वाड का इस्तेमाल होता था। पिछले कुछ महीनों में एनआईए छापे के दौरान पीएफआई के ठिकानों से फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर और जुडो कराटे ट्रेनिंग की जांच से यह खुलासा हुआ है।

हिट स्क्वाड में उन्हें ही जगह मिलती थी, जो पीएफआई के लिए लॉयल होते हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि केरल में पिछले कुछ महीनों में आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को अंजाम पीएफआई से लिंक्ड हिट स्क्वाड ने दिया था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि हिट स्क्वाड, जिसे आपरेशनल स्क्वाड भी कहा जाता है, इसके जरिए टारगेट अचीव कर लिए जाने के बाद इसे डिसॉल्व कर दिया जाता था।