राष्ट्रीय खेलों में हिमाचली बेटियों का डंका, महिला कबड्डी टीम ने जीता स्‍वर्ण पदक

फाइनल में हराया महाराष्ट्र

टीम — धर्मशाला, सोलन, शिमला
36वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। भारतीय खेलों के ओलंपिक माने जाने वाले राष्ट्रीय गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने बड़ा कमाल किया है। सात सालों के बाद गुजरात के छह शहरों में आयोजित की जा रही 36वीं राष्ट्रीय खेलों में नवरात्र के शुभ पर्व पर हिमाचली बेटियों ने बड़ी खुशी दी है। हिमाचल की बेटियों ने महाराष्ट्र को पांच अंकों के अंतर हराकर फाइनल जीता है।

हिमाचल का स्कोर 27 रहा, जबकि महाराष्ट्र 22 ही पर सिमट गई। इसमें खेल नगरी धर्मशाला के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से छह खिलाडिय़ों ने अपना विशेष योगदान दिया है। इसमें कविता ठाकुर, पुष्पा, ज्योति, डिंपल व भावना शामिल रहे। साथ ही अन्य खिलाड़ी की बात करें, तो प्रियंका नेगी, निधि शर्मा, साक्षी, सुषमा और रुतिका टीम का मुख्य हिस्सा रहीं। वहीं कोच एमएस शर्मा ने टीम की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिमाचल की टीम के नेशनल में विजेता बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिमाचल के अधिक से अधिक खिलाडिय़ों का दबदबा भी टीम इंडिया में देखने को मिलेगा। फिर से हिमाचल की बेटियां भारत को एशियन सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर में गोल्ड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इससे पहले भी हिमाचल की बेटियों ने महिला भारतीय कबड्डी टीम में भूमिका निभाई है। एशियन गेम सहित कई अंतरराष्ट्रीय भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हिमाचल के खिलाने से क्षेत्र में भी काफी खुशी जता रहे हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने पुष्टि करते हुए हिमाचल टीम के खिलाडिय़ों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल टीम द्वारा कड़े मुकाबले में स्वर्ण जीतना प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है।