आज से हिमाचल प्रवास पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर में करेंगे बैठकें

राज्य ब्यूरो प्रमुख—शिमला
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल प्रवास तय हो गया है। वह रविवार को सुबह ऊना जिला में सबसे पहले पुलिस ग्राउंड झलेड़ा पहुंचेंगे। पहले ही दिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में जेपी नड्डा बैठकें लेंगे। झलेड़ा के बाद वह सर्किट हाउस ऊना में रुकने के बाद जिला भाजपा कार्यालय जाएंगे, जो ओल्ड होशियारपुर रोड पर है। यहां उन्हें भाजपा के पदाधिकारियों से बैठक करने के बाद लंच भी होगा। इसके बाद वह हेलिकाप्टर से ही एनआईटी ग्राउंड हमीरपुर आएंगे।

यहां सर्किट हाउस में ही पार्टी की एक मीटिंग लेने के बाद जेपी नड्डा शाम को बिलासपुर के लुहणू मैदान पर हेलिकाप्टर के जरिए पहुंचेंगे और रात को बिलासपुर ही रुकेंगे। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा इस दौरे के दौरान सभी संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और प्रधानमंत्री की अगवानी को पांच अक्तूबर तक बिलासपुर में ही रुकेंगे। हालांकि सोमवार से आगे का टूअर प्रोग्राम अभी जारी नहीं हुआ है। भाजपा चाहती है कि सभी संसदीय क्षेत्रों में जेपी नड्डा को घुमा दिया जाए। प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को सबसे पहले बिलासपुर आ रहे हैं। जहां एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भवनों का उद्घाटन है। यही वजह है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री को बिलासपुर में ही रिसीव कर सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा है कि भाजपा टिकटों पर फैसला 15 अक्तूबर के बाद करेगी।