बीबीएन को 2000 करोड़ के तोहफे देंगे पीएम; फोरलेन संग मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – बीबीएन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल दौरे के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को 2000 करोड़ की सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री बिलासपुर से 1692 करोड़ की पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन परियोजना और 350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को नालागढ़ में लाइव दिखाया जाएगा। प्रशासन व उद्योग विभाग ने इस आयोजन के लिए तैयारियंा पूर्ण कर ली है। बतातें चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान बहुप्रतिक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर पिंजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस राजमार्ग का लगभग करीबन 13 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में है, जबकि हिमाचल के हिस्से में बद्दी से नालागढ़ तक करीबन 17.6 किलोमीटर सडक़ मार्ग आता है। इस फोरलेन के निर्माण पर सिविल वर्क को मिलाकर कुल 1692 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

यह राजमार्ग हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। प्रधानमंत्री इसके अतिरिक्त नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की भी आधारशिला रखेंगे। इस मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए 800 करोड़ रुपए से अधिक के समझौता ज्ञापन पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पार्क कऱीब 300 एकड़ जमीन पर 349.83 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा। केंद्र सरकार पार्क बनाने के लिए 100 करोड़ की ग्रांट इन एड जारी करेगी। शेष 249.83 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार खर्च करेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में 5000 करोड़ का निवेश होगा और 20000 करोड़ का सालाना टर्न ओवर होगा। नालागढ़ के तेलीवाल और घिहड में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क में लगने वाले उद्योगों में प्रदेश के 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।