पैसे के दम पर नौकरी देने के मामले ने फिर पकड़ा तूल, एमटीएस भर्ती पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

कसौली। कसौली स्थित सीआरआई में पैसे के दम पर नौकरी देने के मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। बुधवार को कसौली के एक निजी होटल में संस्थान में एमटीएस पदों की 156 भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इस भर्ती में फिर से स्थानीय बेरोजगारों ने तेरह हजार रुपए के बदले नौकरी की बात कही।

उन्होंने फिर से पैसे मांगने और इस मामले में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की भी बात कही। युवाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे कहा गया कि अगर तुम पैसे नहीं दे सकते, तो अपने घर जाओ क्योंकि पैसे देने वाले बहुत से लोग लाइन में खड़े हैं। उन्होंने इस बारे में उपमंडल अधिकारी कसौली धनबिर सिंह ठाकुर को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

एसडीएम कसौली ने बताया कि उनके पास लगभग 80 युवाओं ने इस नियुक्ति प्रक्रिया पर पैसे लेकर धांधली के आरोप की शिकायत दर्ज करवाई है । इस बारे उन्होंने लखनऊ के रहने वाले ठेकेदार से दूरभाष द्वारा बात की तो उसने सारे आरोपों का खंडन किया है। फिर भी शिकायत छानबीन के लिए पुलिस थाना कसौली को भेज दी गई है।