महंगाई भत्ते की किस्त जारी करे सरकार, सचिवालय पेंशनभोगी संघ ने बकाया राशि को उठाई आवाज

मोहाली,  नवंबर (निस)

पंजाब सचिवालय सेवा अधिकारी (सेवानिवृत्त) एसोसिएशन के महासचिव श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार पर महंगाई भत्ते की किस्तें और बकाया भुगतान करने का दबाव बनाने का फैसला किया गया। भ्रातृ संगठनों को पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि कर्मचारियों, पेंशनधारियों को उनका वाजिब हक मिल सके। कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार एसोसिएशन ने पंजाब सरकार से मांग की कि जुलाई, 2015 से डीए किस्त और शेष किश्तों का भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए। 113 प्रतिशत डीए विलय के कारण संशोधित पेंशन का 125 प्रतिशत विलय द्वारा संशोधित किया जाना। वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू है, लेकिन पेंशन पुनरीक्षण-पीओ पुनरीक्षण के बकाया 01-01-2016 से 30-06-2021 तक के भुगतान के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जो तत्काल किया जाए।

पेंशनभोगियों को उनका बकाया एकमुश्त नकद रूप में दिया जाना चाहिए, क्योंकि कई पेंशनभोगी अपने जीवन के अंतिम चरण में हैं। बैठक में लंबे समय तक संघ की अध्यक्ष रहीं कंवलजीत कौर भाटिया, जिनका आकस्मिक निधन हो गया, की सेवाओं की सराहना की गई। कार्यकारिणी बैठक में मनोहर सिंह मक्कड़ मौजूद थे। उपाध्यक्ष करनैल सिंह गोराया उपाध्यक्ष, अमरजीत सिंह वालिया, महासचिव, उमाकांत तिवारी प्रेस सचिव, सुखदेव सिंह वित्त सचिव, सुरजीत सिंह शीतल, अर्जन पाठक, चंद्र सुरेखा, आशा सूद, बीएस सोढ़ी और धन्ना सिंह ने भी शिरकत की।