श्रद्धा-सत्कार से मनाया गुरुपर्व, संत नामदेव सभा खन्ना में गुरबाणी पाठ, संगत को परोसा लंगर

खन्ना,  नवंबर (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

संत नामदेव सभा (राजि) खन्ना ने गुरुद्वारा भगत नामदेव जी ललहेड़ी रोड खन्ना में हिंद की चादर सिखों के नौवें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया, जिसमें सुबह नितनेम गुरुबानी के पाठ के बाद श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। गुरु घर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका हजूरी रागी भाई परमजीत सिंह रहमत के जत्थे ने गुरु साहिब जी की शहीदी और गुरबानी की मनोहर कथा कीर्तन से संगतों को निहाल किया। सभा के महासचिव दविंदर सिंह तग्गड़ ने बताया कि कैसे उस समय के शासक औरंगजेब ने जबरन हिंदू धर्म के लोगों को मुसलमान बनाया गया में थाए तब कश्मीरी पंडित धर्म की रक्षा के लिए अपनी फरियाद लेकर गुरु साहिब के पास आए। उनके दर्द को समझते हुए वे उनके साथ दिल्ली दरबार गए और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।

सरबत के भले की अरदास के बाद गुरु का लंगर अटूट वरताया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सभा के अध्यक्ष करमजीत सिंह, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह औलख और अमोलक सिंह बट्टू, महासचिव दविंद्र सिंह तग्गर, कोषाध्यक्ष खुशकरण सिंह और गुरदर्शन सिंह मास्टर, डा. सुरिंदर सिंह मोहल, डा. हरभजन सिंह, डा. सरूप सिंह, जरनैल सिंह तग्गड़, दविंदर सिंह मोहल, अवतार सिंह कैंथ महासचिव गुरद्वारा कलगीधर साहिब, जगतरण सिंह, अमृत सिंह, गुरमीत सिंह काला, राजिंदर सिंह तग्गड़, भाग सिंह, मणि सिंह, अमृत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, मनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, लवली व बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।