दयालपुरा में तेंदुए की गुर्राहट; घरों में दुबके लोग, वन विभाग ने बकरी बांध लगाया पिंजरा

जीरकपुर, 27 नवंबर (विक्रम जीत)

दयालपुरा गांव में तेंदुए के देखे जाने से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिन्होंने सतर्कता बरतते हुए गांव में पिंजरा लगा दिया है। तेंदुए के डर से आज पूरे दिन गांव के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जानकारी के अनुसार गांव निवासी बाबू राम शनिवार को शाम अपने बेटे गुरदर्शन के साथ गांव के बाहर जंगल में लकड़ी लेने गया था। इसी बीच उन्हें एक तेंदुआ दिखाई दिया। दोनों जान बचाने के लिए एक तरफ हट गए। उन्होंने सारी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करते हुए गांव से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में गांव निवासी एक युवक ने तेंदुआ देखे जाने की बात कही, लेकिन किसी ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया। इस बारे में बात करते हुए वन विभाग के रेंज अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम ने मौके पर जांच की, लेकिन पैरों के निशान नहीं मिले, लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर एहतियात बरतते हुए जंगल से गांव के रास्ते में एक बकरी के बच्चे को बांधकर पिंजरे में रखा गया है। इसके अलावा विभाग की टीम ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बीड़ की तरफ नहीं जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक पिंजरा लगाया गया है, यदि आवश्यकता पड़ी तो आने वाले दिनों में एक और लगाया जाएगा।