स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, एशियाई कप टूर्नामेंट में जीता एतिहासिक कांस्य पदक

बैंकॉक। स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने शनिवार को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। मैक इंडोर स्टेडियम में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में मनिका ने विश्व नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन जापान की हिना हयाता को 4-2 (11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2) से हराया। इससे पहले खेले गये सेमीफाइनल में मनिका को टोक्यो ओलंपिक 2020 की कांस्य पदक विजेता जापान की मीमा इतो से 2-4 (8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा।

मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में विश्व की नम्बर सात चेन जिंगटोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वर्ष 2015 में ए. शरत कमल और 2019 में जी. साथियान के छठे स्थान पर पहुंचने के बाद मनिका ने एशिया कप के 39 साल पुराने इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस आयोजन में विश्व रैंकिंग और योग्यता के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला एकल में शीर्ष 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।