भारतीय सेना में भरे जाएंगे 40 पद, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

एजेंसियां-नई दिल्ली

भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 137) के तहत 40 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। युवा 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन 40 पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें सिविल इंजीनियरिंग में 11, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नौ, इलेक्ट्रिकल में तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स में छह, मैकेनिकल में नौ और अन्य इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में दो पद शामिल हैं। योग्यता के अनुसार टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए साइंस से 12वीं कक्षा पास केवल अविवाहित पुरुष कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड-स्कूल से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले उम्मीदवारों के इंजीनियरिंग में माक्र्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। पांच दिन चलने वाले इस इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।