कारोबारी से पकड़ा 42 लाख का सोना

नालागढ़ में बिना ई-वे बिल बेचने पर राज्य कर आबकारी विभाग की कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बीबीएन

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नालागढ़ में बिना ई-वे बिल के सोना बेच रहे एक कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की। अमृतसर के व्यापारी से 42 लाख कीमत का करीब 850 ग्राम सोना पकड़ा गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कारोबारी को नालागढ़ बाजार में पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने पकड़ लिया और सोने के ई-वे बिल से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। विभाग की टीम ने छानबीन के उपरांत कार्रवाई करते हुए कारोबारी पर 2.52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

वहीं इस बारे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास से बिना बिल के 42 लाख का सोना था, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 2.52 लाख का जुर्माना लगाया गया है।