817 अभ्यर्थियों के हाथ लगी निराशा; युवा बोले, जेओए पेपर पास करने के बाद भी नहीं मिल रही नियुक्ति

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

जेओए 817 भर्ती के अभ्यर्थी लंबे समय से भर्ती प्रकिया पूरी न होने से काफी परेशान हैं। एक संयुक्त बयान में सभी अभ्यर्थियों ने भर्ती जल्द बपूरी करने की अपनी मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा की मार्च 2021 में पेपर हुआ था। पहले मामला हाई कोर्ट में था, अब ये सुप्रीम कोर्ट में है जहां पहले ये 29 नवंबर को लगना था पर नहीं लगा। अभी कोई जानकारी नहीं है कि इस केस की सुनवाई कब होगी। तारीख आती है लेकिन सुनवाई टल जाती है। हिमाचल सरकार और कर्मचारी चयन आयोग इस मामले को सुलझाने के पक्ष में बिलकुल नहीं दिख रहा। इनकी मांग है कि प्रदेश सरकार, कर्मचारी चयन आयोग व संबंधित तमाम एडवोकेट अदालत में अपना मजबूत पक्ष रखें ताकि जल्द ये मामला सुलझे और इन्हें नियुक्ति मिले। प्रदेश के लाखों युवा इन भर्तियों का 2020 से इंतजार कर रहे हैं। सैकड़ों विभागों में जेओए के पद खाली चल रहे हैं, जिससे विभाग भी परेशानी झेल रहे हैं। उनका कहना है कि 26 अगस्त 2021 से ये भर्ती कोर्ट में चल रही है। आजतक प्रदेश सरकार और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावशाली ढंग से अपना पक्ष नहीं रखा जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। वहीं 2018 से प्रदेश में कलर्क कैडर की एक भी पोस्ट एचपीएसएससी द्वारा नहीं भरी गई हैं। इसमें कांगड़ा से गौरव मेहता, चंबा से किशोरी, अजय कुमार, पंकज राज, अंकुश चंदेल, रमन दीन ने यह मांग प्रदेश सरकार से उठाई है।

एनआईटी हमीरपुर टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

हमीरपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में खेले जा रहे दूसरे इंटर एनआईटी फैकल्टी एंड स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में एनआईटी हमीरपुर टीम ने पहला मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सात दिसंबर तक खेली जा रही इस प्रतियोगिता में देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 20 टीमें भाग ले रही हैं। टीम के सदस्य प्रो. वाईडी शर्मा का कहना है कि 16-16 ओवरों के मैच की इस प्रतियोगिता को पिछली बार एनआईटी जयपुर ने जीता था, लेकिन उस समय इस प्रतियोगिता में केवल 10 टीमों ने ही भाग लिया था। दूसरी बार हो रहे इस प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं। टीम में तकरीबन 16 खिलाड़ी सभी एनआईटी से आए हैं। क्वाटर फाइनल में हमीरपुर एनआईटी का मुकाबला उतराखंड एनआईटी से होगा।