ENG vs PAK 1st Test: बैकफुट पर पाकिस्तान, पहले दिन इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने जड़े शतक

रावलपिंडी। इंग्लैंड ने ज़ैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रूक (101 नाबाद) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिए। इंग्लैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जो रूट (23) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो शतक नहीं जड़ सके। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के लिए कोई समस्या नहीं खड़ी कर सके। क्रॉली और डकेट की सलामी जोड़ी ने छह से ज्यादा की रनगति से 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की। क्रॉली ने 111 गेंदों पर 21 चौकों के साथ 122 रन बनाए जबकि डकेट ने 110 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को दो रन के अंतराल में आउट करने के बाद रूट को भी छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले की बाबर आज़म के गेंदबाज मैच पर शिकंजा कस पाते, पोप-ब्रूक की जोड़ी ने ‘बैज़बॉल’ की आक्रामक रणनीति के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। ब्रूक ने 68वें ओवर में सऊद शकील को छह चौके जड़कर 24 रन जोड़े। पोप 104 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद क्रीज पर आये कप्तान बेन स्टोक्स ने मोहम्मद अली के एक ओवर में 18 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 34 रन बनाकर जबकि ब्रूक 101 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।