खन्ना में हटाए अवैध कब्जे, गुरु अमरदास मार्केट में हाई कोर्ट के आदेशों पर चला पीला पंजा

खन्ना, ९ दिसंबर (निस)

खन्ना की गुरु अमरदास मार्केट में शुक्रवार को जिन दुकानदारों द्वारा 30 सालों से नाजायज ढंग से कब्जे कर बरामदे में शटर तक लगा दिए गए थे और माननीय हाई कोर्ट के आदेशों पर नगर सुधार ट्रस्ट के द्वारा जेसीबी चला कर दुकानदारों के नाजायज कब्जे हटा दिए गए और ट्रस्ट के ईओ ने कहा कि यह कार्रवाई जब तक पूरे कब्जे हटवा नही दिए जाते लगातार जारी रहेगी बता दें के दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे खन्ना के गुरु अमरदास बाजार में करीब 30 साल से दुकानदारों के अवैध कब्जे को नगर सुधार ट्रस्ट ने तोड़ दिया। लोगों के लिए धूप व बारिश से बचाव के लिए बनाए गए बरामदे व सडक़ों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई है। खन्ना के इस बाजार में करीब ढाई सौ दुकानें हैं, जिनमें लगभग दुकानदारों का अवैध कब्जा है।

दुकानदारों ने जहां हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही वहीं कार्रवाई में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। खन्ना के नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा मुनादी भी करवा दी गई थी कि अपनी दुकानों से नाजायज किए कब्जे खुद ही हटा लें।इससे पहले सरकारो ने कई बार कार्रवाई, तो की गई परंतु यह महज एक खानापूर्ति ही होती थी, परंतु आज हाई कोर्ट के आदेशों के आगे किसी की भी सिफारिश काम नहीं की जब इस संबंध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ हरिंद्र सिंह चाहल से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें हाई कोर्ट के हुक्म हैं और हम उनका पालन करते हुए यह नजायज कब्जे हटवा रहे हैं।