धर्मशाला में सजी भारत-जर्मनी-थाईलैंड पौलेंड संग मारिशस की कलाकृतियां

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला

कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें जर्मनी, थाईलैंड, पौलेंड, हंगरी संग मारिशस सहित अन्य कई देशों के कलाकारों की कलाकृतियों को धर्मशाला में सजाया गया है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में धर्मशाला संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय कलाकारी देखने का आम लोगों, पर्यटकों व कला प्रेमियों को मौका मिल पाएगा। कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में गुरुवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। असरोपा, साउथ कोरिया, आर्ट फोर्ट चंडीगढ़ के परविंद्र पाल वर्मन कलचरल एसोसिएशन के जंग एस वर्मन व बलोरिया आर्ट गैलरी के बीएस बलोरिया के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेेशों के कलाकारों की 52 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर निगम धर्मशाला के कमीशनर प्रदीप ठाकुर ने कियाव अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की कलाकारी को सराहा। प्रदर्शनी में औंकार, हितेंद्र, अजय, कुलदीप, उधम, रेणू, राजीव, राजकुमार, हितेश, मानव व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।