सप्ताह में शुरू करो काम, वरना देंगे धरना

हनुमान मंदिर से रविदास मंदिर को जाने वाले रास्ते की हालत बद से बदतर, किसी ने नहीं ली सुध

निजी संवाददाता – जवाली
नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नंबर छह, सात व आठ के बाशिंदे नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इन तीनों वार्डों को मिलाने वाला वार्ड नंबर आठ के अधीन आने वाला हनुमान मंदिर से लेकर रविदास मंदिर तक का रास्ता पिछले करीब आठ माह से खस्ताहालत में है। इस रास्ते को पक्का करने की सुध नहीं ली जा रही है जबकि यह रास्ता नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन के वार्ड में आता है। चेयरमैन के वार्ड का रास्ता ही खस्ताहाल है तो फिर अन्य रास्तों की स्थिति का अंदाजा लगाना कोई बड़ी बात नहीं है।

बारिश होने या सुबह जब नलकों में पानी आता है, तो उस समय सारे रास्ते में पानी तालाब का रूप धारण करके खड़ा हो जाता है, जिससे आना-जाना मुश्किल हो जाता है। सीवरेज के गड्ढे खुले पड़े हैं, जो कि पानी से भरे रहते हैं तथा कभी भी कोई इनमें गिर कर मौत का ग्रास बन सकता है। बारिश होने पर सारा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है तथा ऐसे में जब तक बारिश रहती है, तब तक लोग पानी को बाहर निकालने में जुटे रहते हैं। वार्डवासियों सुभाष चंद, दीप चंद, महिंदर सिंह, छंगा राम, राकेश कुमार, शेर, मिलखी राम, किशोरी लाल, करतार, सतीश, सुखदेव, अश्विनी, दिलाबर सिंह, सुरिंदर मोहन लाल, जोगिंदर पाल, पूर्ण चंद इत्यादि ने कहा कि इस रास्ते से स्कूली छोटे-छोटे बच्चे भी गुजरते हैं तथा कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने चेताया कि अगर एक सप्ताह में इसका निर्माणकार्य शुरू न हुआ तो नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा। पूर्व पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जब से कांग्रेस का चेयरमैन बना है तब से विकास ठप पड़ा है। यह गली उखाड़ दी गई लेकिन इसका कार्य पूरा नहीं किया गया। वार्डवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बारे में नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू ने कहा कि जल्द ही रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।