BSF को मिली बड़ी सफलता, फाजिल्का में 31 किग्रा हेरोइन के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए फाजिल्का पुलिस के एक संयुक्त अभियान के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी में लगे दो ड्रग कार्टेल सरगनाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 31 किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पांच और छह जनवरी की रात के दौरान, सतर्क बीएसएफ जवानों ने बीओपी चकमीरा, 55 बटालियन, अबोहर सेक्टर के एओआर में संदिग्ध गतिविधि देखी और संदिग्धों पर गोलीबारी की। अधिकारियों और सैनिकों ने इलाके की घेराबंदी की और सीमावर्ती गांव तक जाने वाले सबूतों का पीछा किया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तस्करों के संपर्को का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।