BSNL: सोलन में केंद्र सरकार के खिलाफ बीएसएनएल पेंशनर्ज वेलफेयर का धरना-प्रदर्शन

सोलन। आल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सोलन इकाई के अध्यक्ष वेद प्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें जगाने का प्रयास किया गया।

सोलन इकाई के अध्यक्ष वेद प्रकाश कौशिक और बीडी शर्मा सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। जब 2000 में बीएसएनएल बनी थी तब एग्रीमेंट हुआ था कि कर्मचारियों की पेंशन केंद्र सरकार देगी। पेंशन तो दी गई, लेकिन अन्य केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर 7वें वेतन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार इसमें रिवीजन नहीं हुआ। 2017 से यह मामला लंबित है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से उनकी पेंशन को रिवाइज़ नहीं किया जा रहा है।