कम्प्यूटर भर्ती में न हो अनुभव की शर्त, कम्प्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

कम्प्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन के राज्यस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष पीयूष सेवल तथा महासचिव प्रवीण मेंघटा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा शिक्षा सचिव अभिषेक जैन से हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में मुलाकात की तथा उन्हें नए कार्यभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं और 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। शिष्टाचार भेंट के दौरान एसोसिएशन की राज्य उपाध्यक्ष रजनी समता ने शिक्षा मंत्री से लेक्चरर कम्प्यूटर साइंस के पदों नियुक्ति के लिए 5 वर्ष के शैक्षणिक अनुभव की शर्त को समाप्त करने की मांग उठाई।

रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग

संबंधित केस जो कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पिछले 5 वर्षों से लंबित है तथा जिसकी अगली सुनवाई आगामी 14 मार्च को होनी है उसे शीघ्र सुलझाने के लिए प्रयास करने की अपील की। इसके साथ-साथ एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 850 से अधिक रिक्त चल रहे लेक्चर कम्प्यूटर साइंस के पदों को भरने तथा हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर के विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने की अपील भी की। एसोसिएशन ने इसके साथ ही मांग की कि हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा निशुल्क दी जाए तथा टीजीटी कम्प्यूटर साइंस के पदों को भी सृजित कर इन्हें शीघ्र भरा जाए। इसके बाद एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भी मुलाकात की तथा उनसे निवेदन किया कि अन्य उद्योगों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में आईटी उद्योग भी स्थापित किए जाएं क्योंकि इससे ना केवल हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ़ होगी बल्कि इससे हिमाचल प्रदेश के 40,000 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षित युवाओं को भी प्रदेश के अंदर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके बाद देर शाम एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को लेकर संबंधित विभागों से जल्दी रिपोर्ट लेंगे और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।