हिमाचली लोक गीतों पर झूमा मोहाली, हिम प्रगतिशील मंच के वार्षिक महोत्सव में संस्कृतिक कार्यक्रम

मोहाली : अपनी हिमाचल परंपरा को जिंदा रखने और विरासत को बचाते हुए अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाने के लिए ही ऐसे मंच का निर्माण किया गया है और मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पिछले सात सालों से लगातार मंच एवं हिमाचली भाइयों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मोहाली के सेक्टर-66 स्थित शिशु निकेतन स्कूल मोहाली में हिम प्रगतिशील मंच मोहाली (रजि) की ओर से करवाए गए सातवें वार्षिक महोत्सव के बाद मंच पदाधिकारियों ने बताया। इसके दौरान कार्यक्रम में विशेष तौर पर मंच के अध्यक्ष केडी भारद्वाज, उपाध्यक्ष पीसी कौंडल, महासचिव नरेंद्र कटोच, ज्वाइंट सेक्रेटरी अल्का मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष केपी मेहता के अलावा दिलबाग सिंह, आरके शर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक और हिमाचल से संबंधित लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि की ओर से दीप प्रज्वलित करके की गई। हिमाचल लोकप्रिय गायक विजय रतन मोदगिल ने हिमाचली लोक गीत गाए। ट्राइसिटी की अन्य हिमाचली सभा ने भी भाग लिया। विभिन्न गायकों और बच्चों की ओर से हिमाचल प्रदेश की पोशाकों में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वार्षिक महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच के पदाधिकारियों ने वार्षिक महोत्सव में आए हिमाचली भाइयों से अपील करते हुए कहा हम सभी को अपनी संस्कृति और विरासत पर गौरवातित होना चाहिए और इसे बचाए रखने के लिए हर समय प्रयास करते रहना चाहिए।