एचआरटीसी को मिले 37 कंडक्टर, प्रदेश के 17 डिपुओं में एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे परिचालक

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को लोहड़ी पर्व पर कंडक्टरों को तोहफा दिया है। निगम के एक दर्जन से अधिक डिपुओं को 37 कंडक्टर एक्स सर्विसमैन कोटे से मुहैया करवाए गए हैं। ऐसे में कंडक्टरों की कमी से जूझ रहे डिपुओं को नए कंडक्टरों से जरूर राहत मिलेगी। कंडक्टरों को जल्द से जल्द डिपुओं में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के 17 डिपुओं को एक्स सर्विसमैन कोटे से 37 कंडक्टर दिए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 26, एससी वर्ग के छह, ओबीसी वर्ग के चार और एसटी वर्ग से एक व्यक्ति को ज्वाइनिंग दी गई है। इनमें हमीरपुर डिपो को सबसे ज्यादा और धर्मपुर व कुल्लू डिपो को एक-एक कंडक्टर ही मिला है।

इनमें हमीरपुर डिपो को आठ, बिलासपुर डिपो को छह, बैजनाथ डिपो को चार, मंडी डिपो को चार, पठानकोट डिपो को तीन, ऊना डिपो को तीन, चंबा डिपो को दो, सरकाघाट डिपो को दो, देहरा डिपो को दो और धर्मपुर डिपो, कुल्लू डिपो और सुंदरनगर डिपो को एक-एक कंडक्टर ही मिला पाया है। उन्हें हर माह 12,120 रुपए वेतन दिया जाएगा। ऐसे में निगम के डिपुओं ने भी नए कंडक्टर मिलने से राहत की सांस ली है। क्योंकि कम स्टाफ के चलते उन्हें भी रूटों पर बसें भेजना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा था। जबकि एक दर्जन से अधिक डिपो को एक भी कंडक्टर नहीं मिल पाया है। उन्हें निगम की कंडक्टर भर्ती का इंतजार करना होगा, तभी जाकर उनके डिपुओं को नए कंडक्टर मिल पाएंगें। एक्स सर्विसमैन कोटे के कंडक्टरों को 10 दिन के अंदर दिए गए डिपुओं में अपनी ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।