महिला कोच के उत्पीडऩ पर खाप की एंट्री, डीजीपी पर हरियाणा में मंत्री को गिरफ्तार करने का दबाव

मुकेश संगर- चंडीगढ़

चंडीगढ़। हरियाणा खेल विभाग की एक महिला कोच की ओर से पूर्व खेल मंत्री पर लगाए गए उत्पीडऩ के मामले को लेकर पीडि़त कोच के पिता और हरियाणा की 4 खापों के अध्यक्ष आज चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने चंडीगढ़ के डीजीपी से इस मामले में खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुलाकात की।

डीजीपी से मुलाकात के दौरान उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। डीजीपी से मुलाकात से पहले चारों खापों के अध्यक्ष और पीडि़त कोच के पिता ने बताया कि अभी तक उनकी बेटी की ओर से दायर शिकायत पर कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने डीजीपी से इस मामले में तुरंत खेल मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग की और हरियाणा सरकार से खेल मंत्री संदीप सिंह को तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अगर जल्दी ही कोई कार्रवाई ना की गई, तो हरियाणा की तमाम खापें सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।