दिल्ली में मनीषा को मिलेगा सम्मान, छात्रा की कविता टॉप-25 में शामिल होने पर गणतंत्र दिवस पर मिलेगा इनाम

निजी संवाददाता — शाहतलाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण की छात्रा मनीषा देवी को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित वीरगाथा 2.0 प्रोजेक्ट का आयोजन मंत्रालय द्वारा 20 नवंबर को करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें देश के 25 विद्यार्थियों का चयन रक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाना था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किसी गैलेंट्री अवार्ड विनर के बारे में कविता, निबंध, वीडियो या चित्रकला के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट को दर्शाना था। उन्होंने बताया कि मनीषा देवी ने भी भाग लिया था तथा तीन जनवरी को आए परिणाम में छात्रा की कविता का चयन भारत के टॉप 25 विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट में हुआ। उन्होंने बताया कि छात्रा मनीषा देवी को भारत सरकार की ओर से 10000 का पुरस्कार तथा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का निमंत्रण दिया गया है।