अब क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ें सुप्रीम कोर्ट के एक हजार से ज्यादा फैसले, खासी-गारो-पंजाबी भी शामिल

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने 1000 से अधिक फैसले जारी करेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को अदालत में इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि फैसलों को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने का काम तेज गति से किया जा रहा है। उडिय़ा, असमिया, खासी, गारो, पंजाबी, नेपाली और बंगाली में अनुवाद की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में शीर्ष अदालत के फैसले को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1,091 फैसले ओडिया, गारो और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में जारी किए जाएंगे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में फैसले जारी करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय स्थानीय भाषाओं में शीर्ष अदालत के फैसलों को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के मिशन के तहत किया जा रहा है।