चंबा में कार हादसे में एक की मौत, एक घायल

चालक के नियंत्रण खो देने से पेश आया हादसा, घायल व्यक्ति मेडिकल कालेज टांडा रैेफर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पठानकोट एनएच पर गत देर शाम आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार में कुल दो लोग ही सवार थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज टांडा रैेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए चालक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गत देर शाम चंबा से हड़ौटा की ओर से जा रही आल्टो कार चनेड़ के समीप गंतव्य से कुछ पहले चालक के नियंत्रण खो देने से सडक़ से नीचे जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार चालक सुरिंद्र कुमार व सचिन शर्मा दोनों वासी गांव हड़ौटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ पुलिस को सूचित किया। इसी बीच मेडिकल कालेज चंबा में सुरिंद्र कुमार ने उपचार के दौरान घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल सचिन शर्मा की गंभीर हालत को देखते टांडा रैेफर कर दिया गया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर कर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही कागजी औपचारिकताएं निपटाई। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ही हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।