बालवीरों से मिले पीएम मोदी, बाल पुरस्कार से सम्मानित 11 बच्चों से की मुलाकात

मेहनत और जोश के साथ कुछ नया कर गुजरने वाले जांबाजों से मिलकर बढ़ाया हौसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
प्रधानमंत्री ने बाल पुरस्कार से सम्मानित 11 बच्चों से मंगलवार को मुलाकात की। सोमवार को देश भर से चुने गए बच्चों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था। अपने क्षेत्र में मेहनत और जोश के साथ कुछ नया कर गुजरने वाले इन बच्चों से प्रधानमंत्री ने मिलकर हौसला अफजाई की। मुलाकात के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बताते चलें कि भारत सरकार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों में 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 6 लडक़े और 5 लड़कियां शामिल हैं।