वेतन विसंगति का नहीं पड़ेगा कोई वित्तीय बोझ, नेशनल फिटनेस कोर शारीरिक प्रशिक्षक संघ को सरकार से उम्मीद

निजी संवाददाता — बरमाणा

एनडीएसआई अध्यापकों की वेतन विसंगति का राज्य सरकार पर कोई भी वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। यह बात नेशनल फिटनेस कोर शारीरिक प्रशिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष ज्ञान सिंह बिष्ट ने सीएम को भेजे एक आग्रह पत्र में कही। उन्होंने कहा कि गत दिनों हिमाचल प्रदेश नेशनल फिटनेस कोर शारीरिक प्रशिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सिद्ध काली माता मंदिर मंडी में संपन्न हुआ था, उस दौरान सेवानिवृत्त एनडीएसआई अध्यापकों की वेतन विसंगतियों को लेकर राज्य प्रधान ज्ञान सिंह विष्ट की अध्यक्षता में चर्चा हुई।

सर्वसम्मति से सभी उपस्थित एनडीएसआई शारीरिक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े एक मामले को निपटाने का प्रस्ताव भेजकर आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार की शिक्षा विभाग के पास इस वर्ग के अध्यापकों का केंद्रीय सरकार के अधीन की गई सेवा के दौरान वेतन विसंगति का मामला कई वर्षों से विचाराधीन चल रहा है।