सोलन की बेटी ज्योतिका जैसवाल अमरीका के बैंक में देंगी सेवाएं, सालाना 18 लाख रुपए का पैकेज

निजी संवाददाता-सोलन

30 जनवरी – सोलन की बेटी ज्योतिका जैसवाल का चयन अमेरिका आधारित बैंक जेपी मॉर्गन चेज और कॉर्पोरेट बैंगलोर शाखा में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ है। उसे सालाना 18 लाख रुपए का पैकेज मिला है। जेपी मॉर्गन चेज बैंक अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी भारत में भी 3 शाखाएं हैं। बंगलोर ब्रांच में ज्योतिका अगले सप्ताह ज्वाइन करेंगी। ज्योतिका जैसवाल सोलन के सनी साइड की रहने वाली हैं और शहर के सेंट ल्यूक्स स्कूल से पढऩे के बाद उन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से बीटेक कम्प्यूटर सांइंस की पढ़ाई की। इसके बाद यूएसए के कॉलेज एरिजोना और कंसल्टिंग कंपनी कैलिफोर्निया में इंटर्नशिप की है। बता दें कि इकोनॉमिक टाइम्स ने भारत के इंडियाज ब्राइटेस्ट माइंड्स की 80 छात्रों की सूची में ज्योतिका को शामिल किया था। उसने इसका श्रेय अपने परिवार वालों को दिया है।