पट्टा में सोलर लाइट की बैटरी उड़ाई

अंधेरा पसरने से राहगीरों को भारी दिक्कतें, शातिरों ने पंचायत को लगाया हजारों का चूना

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
ग्राम पंचायत पट्टा के तहत आने वाले पट्टा बाजार के साथ लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई है। शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर दहशत मचा दी है। यह पहला मामला नहीं है जब सोलर लाइट की बैटरी चोरी हुई है। ग्राम पंचायत पट्टा के अधिकार क्षेत्र में ही आधा दर्जन से अधिक सोलर लाइट्स की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। चोरी की वारदातों को कौन अंजाम दे रहा है इसका पता नहीं चल पाया। पंचायत की तरफ से पट्टा बाजार के साथ ही सरकारी स्कूल के नजदीक लोगों की सुविधा के लिए सोलर लाइट लगवाई थी। रात के समय आवागमन करने वालों को इसकी सुविधा मिल रही थी। अब इस सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई है। इससे पहले पशु औषधालय, ऊखली चौक, पट्टा से ऊखली मार्ग सहित अन्य जगहों पर लगाई गई सोलर लाइट्स की बैटरियां चुराई जा चुकी हैं।

पट्टा से लेकर जाहू क्षेत्र तक दर्जनों सोलर लाइट्स की बैटरियां चोरी हुई हैं। कुछ दिन पहले ही कड़ोहता क्षेत्र में मैरा गांव के नजदीक शिव मंदिर के पास लगी सोलर लाइट की बैटरी को चुराया गया था। बात यदि पट्टा क्षेत्र की ही करें तो यहां पर चोरी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले एक वाहन के चारों टायर रात के समय चोरी हो गए थे तथा वाहन का ईंटों पर खड़ा किया गया था। वहीं एक वाहन का एक टायर चोरी किया गया था। झरलोग क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें हुई हैं, जोकि पट्टा के साथ ही सटा है। चोरी की वारदातें सामने आने के बाद लोग अब डरे सहमे हुए हैं। ग्राम पंचायत पट्टा की प्रधान गीता देवी ने बताया कि सोलर लाइट्स की बैटरियां चोरी हो गई हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक सोलर लाइट्स की बैटरियां चुराई जा चुकी हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गस्त बढ़ाई जाए।