Test Championship : टेस्ट चैंपियनशिप में असमंजस, फाइनल में टीम इंडिया की जगह अभी भी पक्की नहीं

एजेंसियां-नई दिल्ली

आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की जंग रोचक हो गई है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा। हालांकि अभी भी सभी टीमों को मुकाबले खेलने हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, श्रीलंका और श्रीलंका ही टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने की रेस में हैं। वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए सफर लगभग समाप्त हो गया है। आईसीसी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के 75.56 प्रतिशत पॉइंट हैं और टीम टॉप पर चल रही है। उसका फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। टीम अगर भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 4.0 से हारती है और फिर श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2.0 से हरा देता है। तभी ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा होगा। ऑस्ट्रेलिया एक ही मैच ड्रॉ करवा लेता है तो श्रीलंका की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। भारत के अभी टेस्ट चैंपियनशिप में 58.93 प्रतिशत पॉइंट हैं। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा देता है तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगा। भारत सीरीज को 3.1 से अपने नाम करता है तो 62.5 प्रतिशत पॉइंट हो जाएंगे। लेकिन अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 2-2 से बराबर रहती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है तो टीम इंडिया टॉप-2 से बाहर हो जाएगी।