डलहौजी में बर्फबारी का दीदार करने पहुंचे पर्यटक

पर्यटकों ने स्नो प्वाइंट में बर्फ बारी के बीच अठखेलियों के यादगार पलों को कैमरे में किया कैद

स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी में इस वीकेंड बर्फबारी का दीदार करने पंहुचे पर्यटक स्नो प्वाइंट पर जमी बर्फ को देखकर खूब मस्ती करते दिखे। पर्यटकों ने बर्फ में अठखेलियों के यादगार पलों को कैमरे में भी कैद किया। पर्यटकों ने वीडियो काल के जरिए इन पलों को अपने परिवारिक सदस्यों से भी सांझा किया। बताते चलें कि पिछले दिनों डलहौजी के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी के बाद भी वीकेंड पर पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश पर्यटन पडोसी राज्य पंजाब से आ रहे हैं। पर्यटकों स्नो प्वाइंट पर बर्फ देखकर खासे रोमांचित हो रहे हैंं।

हालांकि पर्यटन नगरी डलहौजी के होटलों में पर्यटकों का ठहराव कम ही है। डलहौजी से अधिकतर पर्यटक बर्फ का दीदार कर वापस लौट रहे हैं, लेकिन दिन के समय स्नो प्वाइंट पर पर्यटकों की इन दिनों खासी भीड़ देखने को मिल रही है। बहरहाल इन दिनों पर्यटक बर्फ में अठखेलियां कर वीकेंड को यादगार बना रहे हैं। बताते चलें कि बर्फबारी के बाद भी पर्यटकों की डलहौजी में आमद न बढऩे से कारोबारी निराश दिख रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि अभी तक इस विंटर सीजन में उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी न होने से कामकाज कोई खास नहीं चल रहा है। हालात यह है कि वीकेंड को छोडक़र इक्का-दुक्का पर्यटक ही यहां ठहराव के लिए पहुंच रहे हैं।