अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप : भारत-इंग्लैंड का फाइनल आज मुकाबला शाम 5:15 से 

अंडर-19 में भारत-इंग्लैंड की जंग, रोमांचक मैच पर लगीं सारी दुनिया की निगाहें

एजेंसियां-नई दिल्ली
29 जनवरी का दिन भारतीय अंडर-19 महिला टीम के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस दिन शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने और अपने देश को साल का पहला वल्र्ड कप जिताने का सुनहरा मौका है। यह मैच इंग्लैंड के साथ खेला जा रहा है। इससे पहले सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। दरअसल साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी अंडर-19 टी20 वल्र्ड कप खेला जा रहा है। यह इस वल्र्ड कप का पहला ही सीजन है और इंडिया इसके फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।

यह खिताबी मुकाबला रविवार 29 जनवरी को पोचेफस्टरूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति ने भी साउथ अफ्रीका को धोया। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था, जिसमें 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी है तो वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन रनों से हरा दिया। मगर फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा। इंग्लैंड टीमएक भी मैच नहीं हारी है। उसने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सेमीफाइनल समेत 6 मैच खेले, जिसमें 5 में उसे जीत मिली है। एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने अब तक न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में श्रीलंका, स्कॉटलैंड, यूएई और साउथ अफ्रीका को हराया है।