हमीरपुर डिपो के एक और कंडक्टर पर कार्रवाई, दो टिकट मशीनें रखने के आरोप में चार्जशीट

दो टिकट मशीनें रखने के आरोप में चार्जशीट, एचआरटीसी प्रबंधन ने डीटी सैल का इंचार्ज भी हटाया

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो में पिछले दिनों टिकट मशीनों का फर्जीबाड़ा सामने आने के बाद निगम प्रबंधन ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने ऐसे ही मामले में संलिप्त जहां एक और कंडक्टर को चार्जशीट कर दिया है। वहीं डीटी सैल में तैनात इंजार्च को वहां से हटाकर उसे दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया है। बताते चलें कि तीन दिन पहले निगम ने मशीनों के फर्जीबाड़े में एक कंडक्टर को संस्पेंड भी किया है। अब ताजे मामले में निगम के एक और कंडक्टर को दो टिकट मशीनें रखने पर गाज गिरी है। कंडक्टर ने मशीन को अपने बॉक्स में छिपाकर रखा था। हालांकि इसमें किसी तरह का कैश प्राप्त नहीं हुआ है। टिकट मशीन खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कंडक्टर से मशीन खराब हो गई थी। ऐसे में उसने मशीन को बॉक्स में छुपाकर रख दिया था और दूसरी मशीन इशू करवा ली थी।

जबकि कंडक्टर को खराब टिकट मशीन डीटी सैल के पास जमा करवानी चाहिए थी। जैसे ही निगम प्रबंधन के पास टिकट मशीन का मामला पहुंचा, तो उन्होंनें तुरंत प्रभाव से संबंधित कंडक्टर को चार्टशीट कर दिया है और मामले में जांच बिठा दी है, ताकि कंडक्टर ने ऐसा क्यों किया इसकी सच्चाई सामने आ सके। इसके अलावा निगम प्रबंधन ने डीटी सैल के इंचार्ज को भी अब बदल दिया है। वह करीब सात-आठ वर्षों से डीटी सैल का काम देख रहे थे। अब उन्हें बस स्टैंड स्थित पैट्रोल पंप पर तैनात किया गया है। जबकि पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी को डीटी सैल का जिम्मा सौंपा गया है, ताकि आगे से इस तरह की कोई भी बारदाद डिपो में पेश न आ सकें।