गूगल इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, साइबर स्कैमर्स आपके अकाउंट को लगा सकते हैं चूना

ध्यान न रखा तो साइबर स्कैमर्स आपके अकाउंट को लगा सकते हैं चूना

एजेंसियां-नई दिल्ली

ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स तरह.तरह के जाल ऑनलाइन फैला रखे हैं। हाल में ही ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एक यूजर से 8.24 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी का ये पूरा मामला ऑनलाइन सर्च में की गई गलती से जुड़ा हुआ है। पीडि़त सीनियर सिटीजन हैं, जो अपने डिशवॉशर के लिए कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन तलाश रहे थे। पीडि़त कपल नोएडा के सेक्टर 133 में रहता है। दरअसल स्कैमर्स कई बार ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स पर कई फेक नंबर्स को कस्टमर केयर के नाम से रजिस्टर कर देते हैं। इससे जब भी कोई कंज्यूमर्स ऑनलाइन सर्च करता है, तो उसे ये फर्जी नंबर नजर आता है। यदि कोई यूजर उनके जाल में फंसकर कॉल करता हैए तो स्कैमर्स उसके साथ ठगी करते हैंण् इस तरह के स्कैम से खुद को बचाने के लिए आपको ऑनलाइन सर्च करते हुए सावधान रहना चाहिए। किसी भी नंबर पर कॉल ना करें, बल्कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर हासिल करें। वहीं वहीं एनीडेस्क या किसी दूसरे ऐप को अपने पर्सनल डिवाइस पर कभी भी डाउनलोड ना करें। इससे स्कैमर्स को आपके डेटा का एक्सेस मिल जाता हैण् कस्टमर केयर कभी भी आपसे पैसे नहीं मांगताए बल्कि किसी सर्विस के लिए आपको पैसे देने भी पड़े, तो सर्विस होने के बाद देना होता है। इसलिए जहां तक हो सके गूगल यूज करते वक्त पूरी सावधानी बरतें।