ख्वाजा ने अश्विन को बताया तोप, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर स्पिन का खौफ; बोले, रन कैसे बनाऊंगा

एजेंसियां— नागपुर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ नौ फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया का एक दिग्गज बल्लेबाज डरा हुआ है और उसने कहा है कि टर्निंग विकेट पर आर अश्विन को खेलना सबसे मुश्किल काम है। उस्मान ख्वाजा का कहना है कि भारतीय स्पिन आक्रमण का सामना करना सबसे कठिन चुनौती होगा। उस्मान ख्वाजा नागपुर में डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज़ करेंगे। आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच न खेलने का फैसला किया। इसकी बजाय बंगलूर के निकट स्पिनरों की मददगार पिच पर अभ्यास करना बेहतर समझा। वे अश्विन को सबसे बड़े खतरे के रूप में देख रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने कहा, अश्विन तोप हैं। उनके पास विविधता भी है, जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अश्विन का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा।