खाली हाथ लौटी एनडीआरएफ की टीम

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
जिला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्यावर के गांव बलोह में सतलुज नदी के पानी में लापता हुए दोनों चचेरे भाईयों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। तीन दिन हादसे को हुए बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक पानी के बहे लोगों का कोई अता पता नहीं है। वहीं, अब एनडीआरएफ की टीम भी खाली हाथ वापस लौट गई है। हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने पूरे प्रयास किए लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद भी कुछ भी हाथ नहीं लग पाया। वहीं, अब स्थानीय स्तर पर पानी के तेज बहाव में लापता हुए लोगों को ढुंढने के प्रयास होंगे। गुरुवार को एक टाटा सूमो सतलुज नदी में जा गिरी। इसमें दो लोग आशीष राणा पुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर उम्र करीब 30 साल व राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर उम्र करीब 25 साल सवार थे।

यह दोनों लोग पानी में बह गए हैं। अभी तक लापता हुए इन लोगों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की ओर से भी पानी में लापता हुए लोगों को ढुंढने के प्रयास किए गए लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। उधर, परिजनों की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है। बहराहल, प्रशासन, पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, इस बारे में एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही इन लोगों को ढुंढने के लिए अभियान चलाया जाएगा।