चंबा के राजेश वर्मा संयुक्त निदेशक तैनात, राज्य सतर्कता-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला में संभाला पद

स्टाफ रिपोर्टर — चुवाड़ी

जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के चुवाड़ी निवासी राजेश वर्मा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला के संयुक्त निदेशक का पदभार संभालने से समूचे जिला चंबा समेत भटियात क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। राजेश वर्मा ने उच्च शिक्षा चुवाड़ी में ग्रहण करने के बाद स्नातक की पढ़ाई जिला चंबा महाविद्यालय में पूरी की। राजेश वर्मा के पिता यशपाल वर्मा विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता रोशनी देवी गृहिणी है। सन 1993 में प्रदेश विश्वविद्यालय से वकालत करने के बाद वकालत की प्रैक्टिस डलहौजी, नूरपुर, चंबा की अदालतों में शुरू की। राजेश वर्मा नगर पंचायत चुवाडी के वार्ड नंबर-एक में 1996 में प्रथम निर्विरोध पार्षद भी नियुक्त हुए। 1996 में भटियात से प्रथम सहायक जिला न्यायवादी नियुक्त हुए। पदोन्नति पाकर उप जिला न्यायवादी व 2015 सन में जिला न्यायवादी बने।