पांच दिन में जारी करें सीनियोरिटी लिस्ट, HRTC ड्राइवर यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने निगम प्रबंधन को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ड्राइवर यूनियन का कहना है कि अगर पांच दिन के भीतर एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से अपग्रेडेड सीनियोरिटी लिस्ट जारी नहीं की जाती हैं तो फिर एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा। एचआरटीसी प्रबंधन ने ड्राइवर यूनियन से दस दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। ऐसे में 25 फरवरी तक सीनियोरिटी तैयार करने के बारे में ड्राइवर यूनियन को लिखित आश्वासन भी दिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन की सीनियोरिटी लिस्ट 25 फरवरी तक तैयार हो जाएगी। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि पहले ड्राइवर यूनियन ने एचआरटीसी प्रबंधन को 15 फरवरी तक सीनियोरिटी लिस्ट तैयार करने का अल्टीमेटम दिया था।

ऐसे में अब प्रबंधन ने 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था, यानी 25 फरवरी तक प्रबंधन ने सीनियोरिटी लिस्ट तैयार करने के लिए लिखित आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि अगर 25 फरवरी तक सीनियोरिटी लिस्ट तैयार नहीं होती हैं तो फिर एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ रणनीति के मुताबिक अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी में करीब पांच हजार ड्राइवर तैनात है। सीनियोरिटी लिस्ट तैयार न होने की वजह से उन्हें कोई भी वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं और प्रोमोशन भी रुकी हुई है। अगर समय पर राहत नहीं दी तो फिर ड्राईवर यूनियन की ओर से आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।