पॉलिसी बनाने से पहले करें वार्ता, ‘खास शिक्षा’ प्रोत्साहन योजना बहाल करने की भी गुहार

तबादला नीति पर टीजीटी कला संघ की मांग, ‘खास शिक्षा’ प्रोत्साहन योजना बहाल करने की भी गुहार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

टीजीटी कला संघ ने शिक्षकों की तबादला नीति बनाने से पहले शिक्षक संघों से वार्ता करने की मांग उठाई है। इसके अलावा संघ के पदाधिकारियों ने स्कूली शिक्षा में बेहतरीन प्रयोगों और नवाचारों को पहचान दिलवाने वाली ‘खास शिक्षा’ प्रोत्साहन योजना को पुन: शुरू किया जाए। बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षकों के कार्यों को शिक्षा जगत में पहचान और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से प्रशंसा-पत्र देने की उक्त योजना पिछले पांच साल से निष्क्रिय हो चुकी है। इसे पुन: लागू करने की मांग राजकीय टीजीटी कला संघ ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम चंद से की है। संघ के प्रदेश महासचिव ने इस बारे में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से भेंट की और उनको सम्मानित भी किया। संघ के 15 सूत्री मांगपत्र भी चर्चा की गई और शिक्षकों हेतु तबादला नीति निर्माण से पूर्व शिक्षक संघों से वार्ता की अपील भी की गई।

संघ ने नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए विस्तृत कार्य योजना निर्माण और नई टास्क फोर्स बनाने की भी अपील की। राज्य शिक्षक पुरस्कार योजना में सुधार हेतु कुछ सुझाव राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक संदीप कुमार और मोहन लाल शर्मा ने भी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से साझा किए ताकि यह प्रक्रिया और पारदर्शी बन सके। इसके अलावा टीजीटी शिक्षकों को पे स्केल में हुए बड़े नुकसान, पदोन्नति में विलंब और ठहराव, भर्ती पदोन्नति नियमों को अपडेट करने और एनसीटीई नियमावली अनुसार परिवर्तन करना, अंकों की छूट मामले में एक समान नीति लागू करने और पीएम श्री विद्यालय योजना के क्रियान्वयन बारे चर्चा हुई। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने संघ की सभी मांगों पर बिंदुवार कार्यवाही का आश्वासन दिया है। संघ 13 फरवरी को निदेशक उच्च शिक्षा से भी बैठक करेगा।