टीजीटी कैडर के मुख्याध्यापकों को मिले पदोन्नति, विज्ञान अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से उठाई मांग

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने टीजीटी से मुख्याध्यापक और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) पद पर पदोन्नति के लिए नाम मांगने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे टीजीटी वर्ग को इस से राहत मिलेगी। संघ ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का शिक्षा विभाग में भर्तियों एवं पदोन्नतियों को एक महीने के भीतर करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया है। वहीं सरकार से मांग की है कि टीजीटी कैडर से बने मुख्याध्यापक लंबे समय से प्रधानाचार्य पद के लिए पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि प्रधानाचार्य पद की पदोन्नति के लिए प्रवक्ताओं से नाम मांग लिए गए हैं, लेकिन खेद का विषय है कि मुख्याध्यापकों से आज तक प्रधानाचार्य पद के लिए नाम मांगने की अधिसूचना जारी नहीं हुई। ऐसे में मुख्याध्यापकों से प्रधानाचार्य पद की पदोन्नति के लिए भी शीघ्र नाम मांगे जाएं। संघ ने विभाग व सरकार से मांग की है कि टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू इन्फार्मेशन प्रैक्टिसेज विषय पर पदोन्नति के लिए टीजीटी वर्ग से नाम मांगे जाएं, ताकि लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अध्यापकों को राहत मिल सके।