अनुबंध पर 24 साल, पक्की तैनाती नहीं, एनएचएम पॉलिसी के लिए आज CM से मिलेंंगे कर्मचारी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एनएचएम पॉलिसी के लिए मंगलवार को एनएचएम कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास्थान ओकओवर में एनएचएम का प्रतिनिधिमंडल सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू को अपनी व्यथा सुनाएगा। एनएचएम में तैनात करीब 1700 कर्मचारी मणिपुर की तर्ज पर पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 24 सालों से ये कर्मचारी अनुबंध पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, इन कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है। अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि चेयरमैन राजीव राणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मामले में पहले भी सीएम सुक्खू और हैल्थ मिनिस्टर धनीराम शांडिल से मिले हैं। इसके बाद सरकार ने मणिपुर राज्य की तर्ज़ पर एनएचएम कर्मचारी की फाइल पेश करने के आदेश विभाग को जारी किए। इससे कर्मचारी में उम्मीद की किरण जगी है।

सतीश कुमार ने कहा कि 24 वर्षों से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की अभी तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली। प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए फस्र्ट प्राइज मिला। एनएचम कर्मचारी 54 कैटेगरी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एनएचएम में तैनात करीब 1700 कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई रेगुलर पॉलिसी तैयार नहीं की गई है।