राजस्थान में बनेंगे 82 वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन, केंद्रीय रेल मंत्री ने जारी किया भगवान परशुराम का डाक टिकट

एजेंसियां—जयपुर

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसको लेकर विभिन्न समाज अपनी सियासी एकजुटता दिखाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया, जहां पूरे देश के ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे। महापंचायत में कई साधु-संतों के साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा, चित्तौडग़ढ सांसद सीपी जोशी, यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी समेत कई कांग्रेस और भाजपा के नेता पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंच पर भगवान परशुराम पर एक डाक टिकट जारी किया। वहीं अपने संबोधन में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को आज से दस वर्ष पूर्व 600 करोड़ मिलते थे, मगर अब राज्य को 9532 करोड़ का अनुदान रेलवे से मिल रहा है और आने वाले दिनों में राज्य में 82 रेलवे स्टेशनों का वल्र्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। वहीं मंच से आह्वान करते हुए आयोजकों ने कहा कि इस महापंचायत से ब्राह्मण समाज राजस्थान में सरकार का भविष्य निर्धारित करेगा।