डरोह में सहायक जिला न्यायवादी लेंगे प्रशिक्षण, पुलिस स्टेशन के रजिस्टर्ज, सूचना दर्ज करने का पाएंगे ज्ञान

निजी संवाददाता — डरोह

प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में नवनियुक्त 16 सहायक जिला न्यायवादी के छह दिवसीय कोर्स का शुभारंभ सोमवार को प्रधानाचार्य विमल गुप्ता द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त 16 सहायक जिला न्यायवादी, जिसमें 11 महिला सहायक जिला न्यायवादी शामिल हैं, का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में अभिवादन किया। इस अवसर पर संजीव कटोच संयुक्त निदेशक व सुदीप सिंह जिला न्यायवादी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षुओं को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की कार्यप्रणाली तथा इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषयों से अवगत करवाया। इस कोर्स के दौरान पुलिस की अभियोजन विभाग से अपेक्षाएं, पुलिस थाना में रखे जाने वाले रजिस्टरों व उनका रखरखाव, प्रथम सूचना दर्ज करना, आरोप पत्र तैयार करना, लैगिंग अपराधों की जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करना, हत्या के अपराध स्थल को सुरक्षित करना व अन्वेषण, प्रदेश पुलिस एक्ट, साइबर अपराधों, वित्तीय प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश में पहली बार नवनियुक्त सहायक जिला न्यायवादी अपना आरंभिक कोर्स करने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आए हैं।